[ad_1]
beat demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के थाना सकीट के नगला गंगी में पत्नी ने अपने भाइयों के साथ सास व पति की पिटाई कर दी। इस सदमे में सास की मौत हो गई। साथ ही घर से रुपये, जेवरात भी लूट ले जाने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यहां का है मामला
थाना सकीट के गांव नगला गंगी निवासी निशारुद्दीन की शादी तीन साल पहले गुड़िया निवासी लाल्हापुर थाना मैलाना जिला लखीमपुर खीरी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के एक साल बाद साला मुन्ना उर्फ सोनपाल ने पिताजी की बीमारी का बहाना कर 50 हजार रुपये उधार मांगे। इस पर निशारुद्दीन ने गांव के बबलू से रुपये उधार लेकर दे दिए, लेकिन मुन्ना ने दो साल बीतने के बाद भी रुपये नहीं लौटाए। बार-बार रुपये मांगने पर पत्नी गुड़िया ने 10 जुलाई को अपने भाई मुन्ना, नूर हसन, अली हसन समेत दो अज्ञात लोगों को ससुराल बुला लिया।
ये भी पढ़ें – Agra News: पूर्व मंत्री अरिदमन समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला
ये है आरोप
आरोप है कि सभी ने निशारुद्दीन और उसकी मां नन्ही के साथ मारपीट की। मां को कमरे में बंधक बनाकर डाल दिया। घर में रखी सोने की अंगूठी, चेन, कुंडल और चांदी की पायल समेत 4500 रुपये लेकर फरार हो गए। बाद में 12 जुलाई को सदमे में मां की मौत हो गई। निशारुद्दीन का कहना है कि सूचना थाने में दी गई, लेकिन कार्रवाई का आश्वासन देकर मां को दफन करा दिया गया। बाद में अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link