[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में करीब एक माह पूर्व डहरुआ के पास युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले का जमुनापार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह हमला युवक की पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त ने किया था। हमले की साजिश पत्नी ने रची थी। जमुनापार पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका समेत तीन को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि 13 अगस्त को डहरुआ फाटक के पास प्रेमपाल सिंह निवासी गांव ऐंठपुरा को गोली मारकर घायल कर दिया था। रक्षाबंधन के बाद पत्नी को मायके से लाते वक्त यह हमला किया गया था। इस मामले का मुकदमा पत्नी प्रीति उर्फ ललतेश ने पानी गांव के पुनीत समेत छह के खिलाफ दर्ज कराया था। लगातार पुलिस पर खुलासे के लिए दबाव भी बनाते रहे।
जमुनापार के एसएचओ महाराज सिंह भाटी मामले के खुलासे में जुटे थे। पुलिस ने डहरुआ से लेकर मायके कोलुआ, खेरागढ़ (आगरा) तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को कामयाबी मिल गई। पुलिस ने घायल की पत्नी, उसके प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार करके खुलासा कर डाला। सीओ सदर ने बताया कि पकड़े गए योगेंद्र (प्रेमी) पुत्र जगदीश निवासी बसइया, खेरागढ़ (आगरा), चौब सिंह चोबा पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी नगला दूल्हे खां, खेरागढ़ (आगरा) और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। अपने पति पर हमले की साजिश पत्नी ने प्रेमी के संग रची थी। इसमें उसका दोस्त शातिर अपराधी भी शामिल रहा, जिसने यह गोली मारी।
हिस्ट्रीशीटर पर हैं 17 मुकदमे दर्ज
प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि चौब सिंह हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, गुंडा एक्ट, अवैध शस्त्रों की तस्करी, गैंगस्टर एक्ट, लूट, चोरी, डकैती आदि के 17 मामले आगरा में दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link