[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने विधवा महिला से छेड़छाड़ कर दी। इसके विरोध में शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंचे महिला के भाई को दो चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना शुक्रवार देर शाम की है।
पुलिस के अनुसार, विधवा महिला शुक्रवार दोपहर खेत में चारा लेने गई थी। तभी गांव के ही दो चचेरे भाइयों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता अपने घर पहुंची और अपने भाई को पूरा वाकया बताया। विधवा का भाई आरोपियों के घर शिकायत करने गया तो आरोपी चचेरे भाइयों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा।
Agra: रिश्तेदार युवती से शादी करना चाहता था युवक, नहीं बनी बात तो रच डाली खुद के अपहरण की साजिश
पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद युवक को उपचार के लिए मथुरा ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। आरोप है कि दोनों भाई आए दिन विधवा महिला से अश्लील हरकतें करते थे।
घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी का कहना है कि मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link