[ad_1]
नाशी खान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नेताओं की चुनावी रैलियों का शोर चल रहा है। दो दिन पहले कासगंज में अखिलेश यादव की सभा हुई। यहां मंच से एक युवा नेत्री ने जब बोलना शुरू किया तो शोर मच गया। इन युवा नेत्री का नाम है नाशी खान, जो सहावर नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं इनकी मां जीनत खान पूर्व विधायक पटियाली रह चुकी हैं।
नाशी खान कासगंज जिले के सहावर की रहने वाली हैं। इनकी मां जीनत खान पटियाली विधानसभा क्षेत्र से सपा से विधायक रह चुकी हैं। नाशी खान की सहावर क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है। इनके परिवार की शिवपाल सिंह यादव से काफी नजदीकियां मानी जाती हैं। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जब बदायूं लोकसभा से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव मैदान में हैं, तो वहां से नाशी खान को उनके चुनाव प्रचार के लिए अहम जिम्मेदारी मिली हुई है।
[ad_2]
Source link