[ad_1]
मथुरा में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। इस बार दो सगी बहनों ने दो सगे भाइयों को अपने जाल में फंसाया। मामला महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कारब का है। लुटेरी दुल्हन सोने चांदी के जेवर लेकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गईं। मामले में पीड़ित पतियों की शिकायत के बाद न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
4 महीने पहले हुई थी शादी
महावन थाना क्षेत्र के गांव कारब निवासी विष्णु एवं दीपक पुत्र महेश चंद्र की शादी 22 मई 2022 को किरन एवं कोमल पुत्री स्व. राजकुमार निवासी रामनगर लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार के साथ हुई थी। पीड़ित विष्णु ने बताया कि उसके बड़े भाई देवेंद्र के साथ अडूकी निवासी राजेश एवं रूपेश टाउनशिप पर साथ-साथ नौकरी करते थे। राजेश एवं रूपेश ने विष्णु एवं दीपक की शादी कराने की बात कही थी।
विष्णु ने बताया कि अप्रैल के महीने में शादी की बातचीत करने के लिए लड़कियों की मां एवं भाई को लेकर कारब पहुंचे। शादी की बातचीत हो गई। राजेश ने कहा कि लड़कियों की मां पर एक लाख रुपये का कर्ज है उसे पहले चुका देंगे, तभी शादी होगी। एक लाख रुपये नकद राजेश को दे दिए। 22 मई को बलदेव राया रोड स्थित श्रीकृष्ण वाटिका मैरिज होम में शादी कराई गई।
शादी के बाद किरन व कोमल ससुराल पहुंच गईं। सावन के महीने में हरियाली तीज से एक दिन पहले किरन एवं कोमल मायके गईं। दोनों दुल्हनों को जेवरात पहनाकर भेजा गया।
जेठानी की बेटी देवकी को साथ लेकर गई थीं। दो अगस्त की रात को किराए के मकान में रह रही किरन व कोमल की मां प्रेमवती, भाई शिवम पूरा सामान लेकर जेठानी की बेटी देवकी को कमरे के अंदर बंदकर फरार हो गए।
मकान मालिक ने कारब निवासी विष्णु को जानकारी दी। थाना जमुनापार क्राइम इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link