[ad_1]
आगरा में हुई जमकर बारिश
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में मानसून के बादल अगस्त में रूठे रहे, लेकिन सितंबर में विदाई के वक्त ऐसे मेहरबान हुए कि महज तीन दिन के अंदर ही पूरे महीने की बारिश का कोटा पूरा कर दिया। 21 से 23 सितंबर के बीच आगरा में 134.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें 21 सितंबर को 44 मिमी, 22 सितंबर को 77.5 मिमी और 23 सितंबर को 12.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। सितंबर में बारिश का औसत 111.9 मिमी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक बारिश के आसार हैं।
शुक्रवार को सुबह से बूंदाबांदी हुई, दोपहर में काले बादलों के घिर आने के बाद चंद मिनटों तक तेज बारिश हुई। दोपहर में 12.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद धूप खिल आई, पर शाम को फिर से रिमझिम बारिश शुरू हो गई।
दिन में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है, वहीं न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में बादल छाए रहने और बारिश होने के आसार बने रहेंगे।
[ad_2]
Source link