[ad_1]
आगरा में शीतलहर और घने कोहरे के कारण प्रभारी जिला अधिकारी ए मनिकंडन ने सोमवार रात को कक्षा नर्सरी से आठ तक के सभी स्कूलों को 28 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल, कॉलेज सोमवार से सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे।
प्रभारी डीएम ए मनिकंडन ने बताया कि खराब मौसम और छोटे बच्चों की समस्याओं को देखते हुए 27 और 28 दिसंबर तक कक्ष 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया। सोमवार व मंगलवार को सरकारी व निजी स्कूल कक्षाएं नहीं लगाएंगे। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान सुबह दृश्यता शून्य से 100 मीटर तक रह सकती है। दिन में तापमान सामान्य से कम रहने और गलन, ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रह सकता है।
[ad_2]
Source link