[ad_1]
ताजमहल पर तेज धूप व गर्मी से परेशान दिखे पर्यटक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मानसून की बिगड़ी चाल ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। सुबह 8-9 बजे से ही चटक धूप से इंसान और फसल दोनों बेहाल हैं। सितंबर माह में भी जून जैसी गर्मी पड़ रही है। घरों में उमस से लोग परेशान हैं। बारिश का पानी न मिलने से खरीफ और सब्जियों की फसल नहीं बढ़ रही हैं। हालांकि अगस्त में हुई बारिश ने जुलाई के न्यूनतम स्तर की बारिश को कवर तो किया लेकिन गर्मी से राहत नहीं दिख रही है।
मौसम विभाग का मानना है कि आगरा में भी इस साल औसत से कम बारिश हुई है। सिर्फ जून में अच्छी बारिश हुई, 162.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जुलाई माह फिसड्डी रहा। मात्र 71.05 मिमी बारिश हुई जो पिछले तीन सालों का न्यूनतम स्तर है। वर्ष 2021 में जुलाई माह में 349.6 मिमी और 2022 में 299.95 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जबकि यह वो समय होता है जब सब्जियों और खरीफ की फसलों को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
[ad_2]
Source link