[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 13 Feb 2023 07:10:03 (IST)
पिछले कई दिनों से चटक धूप के बाद रविवार को मौसम में बदलाव नजर आया. सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर से सर्द हवाएं शुरू हुईं. जिसके चलते शाम होते-होते ठंडक महसूस होने लगी.
आगरा(ब्यूरो)। रविवार को सुबह से ही तेज धूप रही। दोपहर में अचानक से सर्द हवा चलने लगीं। धूप के चलते गर्म कपड़ों से दूरी बना लेने वालों ने जैकेट और स्वेटर का सहारा लिया। रात में हवा के चलते ठंडक अधिक महसूस हुई। इसके चलते मैक्सिमम टेम्प्रेचर में 30 डिग्री से कम रहते हुए 26.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। मिनिमम टेम्प्रेचर 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज भी चलेंगी सर्द हवा
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी शहर सर्द हवाओं की चपेट में रहेगा। दिनभर सर्द हवाएं चलेंगी। मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस, तो मैक्सिमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
मैक्सिमम टेम्प्रेचर
26.9 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेम्प्रेचर
11.6 डिग्री सेल्सियस
[ad_2]
Source link