[ad_1]
आगरा में रिमझिम बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मार्च के महीने में इस बार किसानों को बादल और बारिश ने परेशान किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मार्च माह के आंकड़े बता रहे हैं कि इंद्रदेव ने आगरा समेत पूरे ब्रज क्षेत्र में तबाही की बारिश की है। आगरा में दो गुने से ज्यादा बारिश हुई तो मथुरा और फिरोजाबाद में भी किसानों की खड़ी फसल पर बारिश के रूप में कहर बरसा। पूरे मार्च माह में पांच बार की बारिश ने गेहूं और सरसों की खेती को नुकसान पहुंचाया। करीब 5500 किसानों की फसल इससे प्रभावित हुई है। प्रशासन ने बारिश से प्रभावित किसानों का सर्वे कराया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ एके मिश्रा ने बताया कि मार्च के महीने में आगरा में औसतन 5.7 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन यहां 13.5 मिमी बारिश हुई है जो दोगुने से ज्यादा है। तेज बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण यह नुकसान ज्यादा हुआ। बूंदाबांदी या बारिश इतना नुकसान नहीं करती, जितना आंधी और तेज हवाओं ने किया।
ये भी पढ़ें – सपा नेता भाइयों के घर पर चला बुलडोजर: अखिलेश के करीबी जुगेंद्र यादव पर बड़ी कार्रवाई; कुर्क हो चुका है होटल
3.50 करोड़ रुपये की फसलें हुई बर्बाद
प्रशासन ने बाह, फतेहाबाद समेत तहसीलों में बीते सप्ताह की बारिश के बाद सर्वे कराया तो इसमें साढ़े चार हजार किसानों की फसल प्रभावित बताई गई, जिनकी फसल की अनुमानित कीमत 3.50 करोड़ रुपये रही। लेखपालों और कृषि विभाग की संयुक्त टीम से सर्वे कराने के बाद लखनऊ को नुकसान का आकलन करने की यह रिपोर्ट भेज दी गई।
जिला औसत बारिश हुई बढ़ोतरी
आगरा 5.7 13.5 मिमी 136 प्रतिशत
मथुरा 7 28.1 मिमी 301 प्रतिशत
फिरोजाबाद 8.2 23.9 मिमी 191 प्रतिशत
एटा 6.2 14.7 मिमी 137 प्रतिशत
मैनपुरी 8.6 16.2 मिमी 8 प्रतिशत
[ad_2]
Source link