[ad_1]
पानी लेने जाता युवक (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में 17 से 19 दिसंबर तक को लॉयर्स कॉलोनी पंपिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। यहां पानी की टंकी में रिसाव की मरम्मत की जाएगी, जिसके कारण कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। आगरा में शनिवार सुबह 10 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक लॉयर्स कॉलोनी जोनल पंपिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में पानी का संकट रहेगा। जलनिगम की विश्व बैंक इकाई की ओर से लॉयर्स कॉलोनी पानी की टंकी की वर्टिकल वॉल में आए रिसाव की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। यह 17 से 19 दिसंबर तक चलेगा।
इन क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी
ऐसे में लॉयर्स कॉलोनी पंपिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों नगला पदी, कौशलपुर, सरन नगर, लॉयर्स कॉलोनी, तुलसी विहार, कबीर नगर, नगला हवेली, आरके पुरम, रोशनबाग, वीर नगर, रंधीर नगर, टैगोर नगर, पंजाबी बाग, ईश्वर नगर और ककरैठा में 3 दिन तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलनिगम ने लोगों से अपील की है कि वह शुक्रवार और शनिवार सुबह होने वाली सप्लाई में 3 दिन की जरूरत का पानी स्टोर करके रख लें।
ये भी पढ़ें – Agra: हीट होने पर रोकी कार, डिग्गी को जैसे ही खोला, धमाके के साथ उठने लगी आग की लपटें
पानी भरकर रख लें
जलनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग से मिले धन के जरिए पंपिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्र में पानी की नई पाइपलाइन बिछाने के साथ पुरानी लाइनों की मरम्मत की गई है। पुरानी पाइपलाइनों के लीकेज की मरम्मत पूरी हो चुकी है। लॉयर्स कॉलोनी टंकी के रिसाव की मरम्मत करने के बाद इन क्षेत्रों में जलापूर्ति शुरू कराई जाएगी। इसके लिए शनिवार सुबह 10 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक केवल डायरेक्ट सप्लाई जारी रहेगी जो क्षेत्र टंकी से जुड़े हैं, वहां पानी नहीं पहुंचेगा। इसलिए पहले से पानी भरकर रख लें।
[ad_2]
Source link