[ad_1]
ख़बर सुनें
आगरा। कोतवाली जोनल पंपिंग स्टेशन में इंटरकनेक्शन के काम के कारण बुधवार सुबह 10 बजे से पुराने शहर की जलापूर्ति ठप हो गई। इस वजह से बुधवार शाम को काला महल, जीवनी मंडी, बेलनगंज, पथवारी, कचहरी घाट, पीपलमंडी, गुदड़ी मंसूर खां, घटिया आजम खां, फुलट्टी, हींग की मंडी, कोतवाली, मंटोला, कलेक्ट्रेट, काजीपाड़ा, छीपीटोला, बिजलीघर, बालूगंज, रावतपाड़ा, दरेसी आदि क्षेत्रों के लोग पानी के लिए परेशान हो गए। शाम को जलापूर्ति न होने के कारण पुराने शहर में ज्यादा दिक्कत रहीं। बृहस्पतिवार रात 10 बजे तक शटडाउन होने के कारण एक दिन और पानी नही मिलेगा।
जलनिगम विश्व बैंक इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र ने बताया कि कोतवाली पंपिंग स्टेशन पर भूमिगत जलाशय के निर्माण के कारण इंटरकनेक्शन का काम बृहस्पतिवार को समय से पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि शाम को पानी दे सके।
आपूर्ति के शटडाउन का असर ये रहा कि पुराने शहर की तंग गलियों में रहने वालों की मुसीबत हो गई। जलकल विभाग ने टैंकर भेजने का दावा किया, लेकिन पुराने शहर की तंग गलियों में यह पहुंचे ही नहीं। पीपलमंडी के पार्षद रवि बिहारी माथुर ने बताया कि टैंकर गलियों में नहीं पहुंच रहे। जलकल विभाग के पास केवल 30 टैंकर हैं, जिनमें 15 तो वीआईपी व्यवस्था में ही व्यस्त रहते हैं। जो टैंकर आते भी हैं, वह सकरी गलियेां में पहुंच नहीं पाते। यहां लोगों के पास ड्रम आदि हैं, जिन्हें बाहर सड़क तक कैसे लेकर आ पाएंगे।
पश्चिमपुरी क्षेत्र के नारायण विहार में मंगलवार दोपहर को खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के सामने पानी की लाइन टूट गई, जिससे शाम को जलापूर्ति के समय कॉलोनी में पानी भर गया। रात में शिकायत की गई, पर जलापूर्ति बंद नहीं की गई। इसके चलते बुधवार सुबह सात बजे से जलापूर्ति के दौरान तेज प्रेशर से लीकेज और बढ़ गई, जिससे कार्यालय के गेट और गली में पानी भर गया। कॉलोनी के लोगों को जलभराव के बीच से होकर निकलना पड़ा, वहीं स्कू ली बच्चे परेशान हुए। सुबह स्कूल बस तक जाने के लिए उन्हें पानी से होकर निकलना पड़ा। पार्क के मोड़ पर पानी की यह लाइन हर माह लीक हो रही है, लेकिन इसकी मरम्मत में जलकल विभाग लापरवाही बरत रहा है।
अमृत योजना के तहत जलनिगम द्वारा पश्चिमपुरी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। बुधवार की सुबह राधिका विहार कॉलोनी में चार इंच की पाइप लाइन बुलडोजर से सीवर लाइन की खुदाई के दौरान तोड़ दी गई, जिससे सीवर खुदाई के लिए बनाई गई डक्ट में पानी भर गया और कॉलोनी में जलभराव हो गया। टंकी से जलापूर्ति रुकवा दी गई, जिससे यहां 70 परिवारों के सामने पूरे दिन पानी का संकट बना रहा। 300 से ज्यादा लोगों को इस वजह से पानी के लिए परेशान होना पड़ा। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत है कि खुदाई के बाद मिट्टी को नहीं दबाया जा रहा, जिससे कॉलोनी के लोग अपने वाहन नहीं निकाल पा रहे हैं।
आगरा। कोतवाली जोनल पंपिंग स्टेशन में इंटरकनेक्शन के काम के कारण बुधवार सुबह 10 बजे से पुराने शहर की जलापूर्ति ठप हो गई। इस वजह से बुधवार शाम को काला महल, जीवनी मंडी, बेलनगंज, पथवारी, कचहरी घाट, पीपलमंडी, गुदड़ी मंसूर खां, घटिया आजम खां, फुलट्टी, हींग की मंडी, कोतवाली, मंटोला, कलेक्ट्रेट, काजीपाड़ा, छीपीटोला, बिजलीघर, बालूगंज, रावतपाड़ा, दरेसी आदि क्षेत्रों के लोग पानी के लिए परेशान हो गए। शाम को जलापूर्ति न होने के कारण पुराने शहर में ज्यादा दिक्कत रहीं। बृहस्पतिवार रात 10 बजे तक शटडाउन होने के कारण एक दिन और पानी नही मिलेगा।
जलनिगम विश्व बैंक इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र ने बताया कि कोतवाली पंपिंग स्टेशन पर भूमिगत जलाशय के निर्माण के कारण इंटरकनेक्शन का काम बृहस्पतिवार को समय से पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि शाम को पानी दे सके।
आपूर्ति के शटडाउन का असर ये रहा कि पुराने शहर की तंग गलियों में रहने वालों की मुसीबत हो गई। जलकल विभाग ने टैंकर भेजने का दावा किया, लेकिन पुराने शहर की तंग गलियों में यह पहुंचे ही नहीं। पीपलमंडी के पार्षद रवि बिहारी माथुर ने बताया कि टैंकर गलियों में नहीं पहुंच रहे। जलकल विभाग के पास केवल 30 टैंकर हैं, जिनमें 15 तो वीआईपी व्यवस्था में ही व्यस्त रहते हैं। जो टैंकर आते भी हैं, वह सकरी गलियेां में पहुंच नहीं पाते। यहां लोगों के पास ड्रम आदि हैं, जिन्हें बाहर सड़क तक कैसे लेकर आ पाएंगे।
पश्चिमपुरी क्षेत्र के नारायण विहार में मंगलवार दोपहर को खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के सामने पानी की लाइन टूट गई, जिससे शाम को जलापूर्ति के समय कॉलोनी में पानी भर गया। रात में शिकायत की गई, पर जलापूर्ति बंद नहीं की गई। इसके चलते बुधवार सुबह सात बजे से जलापूर्ति के दौरान तेज प्रेशर से लीकेज और बढ़ गई, जिससे कार्यालय के गेट और गली में पानी भर गया। कॉलोनी के लोगों को जलभराव के बीच से होकर निकलना पड़ा, वहीं स्कू ली बच्चे परेशान हुए। सुबह स्कूल बस तक जाने के लिए उन्हें पानी से होकर निकलना पड़ा। पार्क के मोड़ पर पानी की यह लाइन हर माह लीक हो रही है, लेकिन इसकी मरम्मत में जलकल विभाग लापरवाही बरत रहा है।
अमृत योजना के तहत जलनिगम द्वारा पश्चिमपुरी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। बुधवार की सुबह राधिका विहार कॉलोनी में चार इंच की पाइप लाइन बुलडोजर से सीवर लाइन की खुदाई के दौरान तोड़ दी गई, जिससे सीवर खुदाई के लिए बनाई गई डक्ट में पानी भर गया और कॉलोनी में जलभराव हो गया। टंकी से जलापूर्ति रुकवा दी गई, जिससे यहां 70 परिवारों के सामने पूरे दिन पानी का संकट बना रहा। 300 से ज्यादा लोगों को इस वजह से पानी के लिए परेशान होना पड़ा। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत है कि खुदाई के बाद मिट्टी को नहीं दबाया जा रहा, जिससे कॉलोनी के लोग अपने वाहन नहीं निकाल पा रहे हैं।
[ad_2]
Source link