[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 09 Feb 2023 07:14:01 (IST)
लॉयर्स कालोनी क्षेत्र की एक दर्जन कॉलोनियों में बुधवार को जलापूर्ति बाधित रही. कम प्रेशर से पानी की आपूर्ति की गई. इससे लोगों को परेशानी हुई.
आगरा(ब्यूरो)। लायर्स कॉलोनी स्थित वाटर टैंक की बॉटम ङ्क्षरग में सुबह मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। इससे टैंक से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई। गंगाजल की सीधे आपूर्ति की गई। नगला पदी निवासी अमित ङ्क्षसह ने बताया कि सुबह और शाम को पानी का प्रेशर कम रहा। लॉयर्स कालोनी, नगला पदी, कौशलपुर, सरन नगर, तुलसी विहार, कबीर नगर, रोशन बाग, वीर नगर, रंधीर नगर, सुदामा बाग, अलकापुरी में पानी का प्रेशर कम रहा। गंगाजल इकाई के परियोजना प्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे तक कार्य पूरा होगा। शुक्रवार से पूर्व की तरह जलाशय से आपूर्ति की जाएगी।
क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद नहीं है। वाटर टैंक पर मरम्मत कार्य के चलते सीधे सप्लाई की जा रही है।
एसके श्रीवास्तव, सचिव, जलकल
क्षेत्र में पानी का प्रेशर कमजोर रहा। इसके चलते कई एरियाज में पानी की सप्लाई की दिक्कत रही।
हरीश प्रजापति
शाम को क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं मिली। अब गुरुवार को भी सप्लाई नहीं मिली तो पानी का संकट खड़ा हो जाएगा।
पवन कुमार
ऊंचाई वाले एरियाज में पानी की सप्लाई नहीं हुई। जहां पानी आया भी वहां भी प्रेशर काफी कमजोर रहा।
अमित सक्सेना
[ad_2]
Source link