[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 25 Feb 2023 07:10:59 (IST)
एक घंटे तक पानी की सप्लाई हो रही है, लेकिन इसका इस्तेमाल नहाने तो छोडि़ए कपड़े धोने में भी नहीं किया जा सकता. केशव कुंज, प्रताप नगर स्थित पंप से गंदे पानी पानी की सप्लाई हो रही है.
आगरा(ब्यूरो)। चाणक्यपुरी निवासी रमेश ने बताया कि पिछले तीन दिनों से गंदा पानी आ रहा है। पानी की लाइन से सीवर लाइन कनेक्ट कर दी गई है। नल चालू करते ही पूरे घर बदबू हो जाती है। पानी इस कदर गंदा और बदबूदार है कि इसे टॉयलेट में भी यूज नहीं कर सकते। प्रताप नगर, केशवकुंज, चाणक्यपुरी, सरस्वती नगर, गढ़ी भदौरिया, हनुमान नगर, मानस आदि क्षेत्रों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।
टीम तलाश रही फॉल्ट
अधिशासी अभियंता बब्बन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत संज्ञान में है। फॉल्ट को तलाशा जा रहा है। हाल ही में एक जगह फॉल्ट को दुरुस्त किया गया है। क्षेत्र में टीम की ओर से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। अन्य स्थानों पर भी फॉल्ट को तलाशा जा रहा है।
पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। नल चालू करते ही पूरे घर में बदबू हो जाती है। इस पानी को टॉयलेट में भी यूज नहीं कर सकते।
ब्रजेश शर्मा
पानी इस कदर गंदा आ रहा है कि खरीदकर लाना पड़ रहा है। एक हजार रुपए में टैंकर मंगवाया है। समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए।
मुकेश सिंह
[ad_2]
Source link