[ad_1]
वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में भरा पानी ।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के सकीट रोड स्थित श्री वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में बारिश बंद होने के बाद भी पानी नहीं निकल सका है। सोमवार को बच्चे पढ़ने आए तो परिसर में पानी भरा था। इसकी वजह से छात्र-छात्राएं अंदर प्रवेश नहीं कर सके। इसके चलते विद्यालय प्रशासन को तीन दिन की छुट्टी करनी पड़ी।
श्री वार्ष्णेय इंटर कॉलेज सहायता प्राप्त है। विद्यालय में करीब 400 छात्र-छात्राएं शिक्षारत हैं। लगातार हुई बारिश से परिसर में पानी भर गया। पानी की निकासी न होने की वजह से बारिश बंद होने के बाद भी जलभराव बना हुआ है। सोमवार को विद्यालय खुलने की उम्मीद लेकर छात्र-छात्राएं पहुंच गए। स्कूल परिसर में पानी भरा देख उनको लौटना पड़ा।
पढ़ाई हो रही प्रभावित
जलभराव के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जबकि दो दिन से बारिश रुकने के बाद भी पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। जलभराव के कारण बुधवार तक बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।
प्रधानाचार्य वीके पाठक ने बताया कि बारिश अधिक होने की वजह से परिसर में पानी भरा हुआ है। सोमवार को बच्चे पढ़ने आए थे लेकिन वापस करना पड़ा। बुधवार तक की छुट्टी करनी पड़ी है। मशीन लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की जाएगी।
[ad_2]
Source link