[ad_1]
शहर में गंगाजल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में सातवें दिन भी आधे शहर को पानी का संकट झेलना पड़ा। तड़के से ही पानी के लिए दौड़ शुरू हो गई। पड़ोसी के सबमर्सिबल का सहारा लिया तो दूर टंकी से पानी लाए। त्योहार पर लगातार हो रही किल्लत से अब लोगों में रोष पनप रहा है। जलकल विभाग के अफसरों का दावा है कि शुक्रवार दोपहर तक लाइनों में पानी पहुंचेगा। शाम को जलापूर्ति पूरी तरह सुचारु हो जाएगी।
पालड़ा फॉल से गंगाजल नहीं मिल पाने के कारण 14 अक्तूबर से ही शहर के जीवनी मंडी और सिकंदरा वाटर वर्क्स से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। तीन दिन से तो सुबह और शाम आधा घंटे भी सप्लाई नहीं दी जा रही। जलकल विभाग इलाकों में पानी के टैंकर भी नहीं भेज रहा है। इससे समस्या विकराल हो गई है। अब लोगों में गुस्सा पनपने लगा है। जलकल के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को 50 एमएलडी गंगाजल जीवनी मंडी वाटर वर्क्स को दिया गया है। पाइपलाइनों में पानी शुक्रवार सुबह तक पहुंचेगा। शाम को पूरी शक्ति के साथ जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
टैंकर नहीं पहुंच रहे
गोकुलपुरा निवासी विजय कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से समस्या बनी हुई है। पार्षद भी कुछ नहीं कर पा रहे। टैंकर भी नहीं पहुंच रहे। गोकुलपुरा ऊंचाई पर स्थित है। यहां ज्यादातर सबमर्सिबल पंप भी काम नहीं कर रहे।
कहां से लाएं पानी
अर्जुन नगर आकिल ने बताया कि दिवाली के त्योहार से पहले लोग घरों व दुकानों की सफाई करते हैं। अब पानी नहीं मिल पा रहा है। कहां से व्यवस्था करें। सबमर्सिबल पंप भी काम नहीं कर रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही।
[ad_2]
Source link