[ad_1]
श्री बांकेबिहारी मंदिर के जगमोहन में श्वेत पोशाक में चांदी के सिंहासन पर विराजमान बांकेबिहारी पर जब आसमान से चंद्रमा की धवल रोशनी पड़ेगी तो भक्त निहाल हो उठेंगे। ये दिव्य दर्शन वर्षभर में एक ही बार शरद पूर्णिमा की रात को होते हैं।
भीड़ को देखते हुए सात अक्तूबर शाम से वृंदावन में बाहरी चार पहिया, ट्रक और बसों का प्रवेश नहीं होगा। यह व्यवस्था 10 अक्तूबर सोमवार की सुबह तक जारी रहेगी। वृंदावन कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने यह जानकारी दी है।
शरदोत्सव पर महारास का आयोजन जिला संयुक्त चिकित्सालय (सौ सैया अस्पताल) के समीप गीता शोध संस्थान के परिसर स्थित ओपन एयर थियेटर मुक्ताकाशीय मंच पर होगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. उमेश चंद्र शर्मा के अनुसार शरदोत्सव पर वृंदावन के स्वामी घनश्याम की मंडली के कलाकार 10 अक्तूबर को सायं नौ बजे से महारास की प्रस्तुति देंगे।
[ad_2]
Source link