[ad_1]
बांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर के लिए बनने वाले कॉरिडोर का प्रारूप लगभग तय हो गया है। इसमें बिहारीजी मंदिर को केंद्र बिंदु रखते हुए 150 फीट चौड़ा परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा। मंदिर से जुड़ने वाली सभी गलियों को भी नौ मीटर के दायरे में चौड़ा किया जाना है। मंदिर के दोनों और विद्यापीठ चौराहा और सूरज घाट तक की प्लानिंग इस कॉरिडोर में की गई है। हालांकि इसे अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया है। काशी कॉरिडोर का पहले ही अध्ययन किया जा चुका है। अब टीम शीघ्र ही महाकाल कॉरिडोर का भी अध्ययन करेगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय कमेटी शासन को जांच रिपोर्ट सौंप चुकी है। इसमें की गई सिफारिशों पर अमल के लिए जिला प्रशासन को आदेशित किया गया है। इसको लेकर डीएम और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जांच कमेटी की सिफारिशों को कॉरिडोर के दृष्टिगत आगामी विकास परियोजनाओं का हिस्सा बनाया जा रहा है। इसमें 1903 का वृंदावन का नक्शा अहम भूमिका निभा रहा है।
[ad_2]
Source link