[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 11 Apr 2024 12:53 AM IST
कासगंज।लोकसभा चुनाव में इस बार जिले के सभी 1149 बूथों पर वीवीपैट(वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन से चुनाव कराया जाएगा। आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यह फैसला लिया है। आयोग के निर्देश के बाद निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।निर्वाचन आयोग पिछले कुछ चुनावों से ईवीएम के माध्यम से मतदान कराता रहा है। लेकिन चुनाव में हार के बाद प्रत्याशी ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने ईवीएम के इस्तेमाल में पूरी पारदर्शिता बरतने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसी के तहत सभी बूथों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट भी लगाई जाएगी। इस मशीन के लगने के बाद मतदाता अपना वोट देख सकेंगे। इस तरह से करती है कामजब मतदाता ईवीएम पर अपने मताधिकार का प्रयोग करता है तो ईवीएम से जुडा वीवीपैट प्रिंटर पर्ची तैयार करता है। जिसमें उम्मीदवार का नाम क्रमांक, चुनाव चिन्ह दिया होता है, जिसे मतदाता वोट देता है। इससे मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकता है। यह पर्ची सात सैकेंड के लिए प्रदर्शित होती है। इसके बाद पर्ची ड्राॅप बाक्स में गिर जाती है। इसके बाद एक वीप सुनाई देती है।
[ad_2]
Source link