[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
बदलते मौसम में लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। यह मरीजों को हड्डी का दर्द भी दे रहा है। यही वजह है कि मेडिसिन के साथ हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में मंगलवार को 310 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। महज 27 मरीज पुराने और 283 नए मरीज रहे।
एसएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सीपी पाल ने बताया कि गत कई दिनों से ओपीडी में 250 से 350 के बीच मरीज पहुंच रहे हैं। इस तमाम वह मरीज हैं जो वायरल की चपेट में आ गए और अब हड्डी में दर्द की शिकायत हो रही है। वहीं, बदलते मौसम में गठिया के मरीज भी बढ़ गए हैं। इनको दवाएं दी जा रही हैं।
पुराना दर्द भी कर रहा परेशान
कोरोना काल में हड्डी के तमाम मरीज ठहर गए थे। अब स्थिति कुछ ठीक होने पर वह डॉक्टरों का रुख कर रहे हैं। बदलते मौसम में पुराना दर्द भी उभर रहा है। इससे मरीजों की संख्या बढ़ भी गई है। उनकी सलाह है कि हड्डी के रोगी दर्द को पाले नहीं, चिकित्सकों से परामर्श कर उपचार कराएं।
[ad_2]
Source link