[ad_1]
एसएन की ओपीडी में लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों में कमी नहीं आ रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सोमवार को वायरल बुखार के 1168 मरीज पहुंचे। इनको सिर-आंखों में दर्द, छाती में जकड़न भी मिल रही है।
बुखार-खांसी के साथ सिर में दर्द
एसएन के मेडिसिन विभाग के डॉ. अजित चाहर ने बताया कि 451 मरीज आए। सभी ने बुखार-खांसी के साथ सिर में दर्द और भारी रहना। कमजोरी, शरीर में दर्द की शिकायत बताई। छाती में जकड़ने और एलर्जी से सांस लेने में परेशानी भी मिली। ऐसे 280 मरीज रहे। इनको दवा देने के साथ ही सर्दी से बचने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। यही हाल बच्चों का है। बाल रोग विभाग की ओपीडी में 169 बच्चे आए। इनमें 70 मरीजों को बुखार, खांसी, निमोनिया की परेशानी मिली। इसमें ऐसे भी बच्चे रहे, जिनको सर्दी के कारण पसली भी चल रही है।
इन बातों का रखें ख्याल
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में सबसे ज्यादा 818 मरीज बुखार-खांसी और जुकाम के आए। दवा देने के साथ गुनगुना पानी पीने, सर्दी से बचाव के लिए भी कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Agra: रेव पार्टियों में नशे की पुड़िया खपाता था चिंटू, इन मेट्रो शहरों से जुड़े हैं तार
जोड़ों में हो रहा दर्द, त्वचा की एलर्जी
सर्दी पड़ने पर हड्डी और त्वचा रोग के मर्ज बढ़ गए हैं। एसएन में त्वचा रोग विभाग में 301 मरीज आए। विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि पानी कम पीने से त्वचा की एलर्जी हो रही है। चकत्ते होने के साथ खुश्क त्वचा की भी शिकायत है। 145 मरीजों में ये परेशानी मिली। हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सीपी पाल ने बताया कि 307 मरीज ओपीडी में आए, इसमें से 50 फीसदी को जोड़ों में दर्द, सूजन, मांसपेशियों में दर्द होना, चलने-फिरने में परेशानी बताई। इनको फिजियोथेरेपी और व्यायाम की भी सलाह दे रहे हैं।
[ad_2]
Source link