[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 23 Mar 2023 07:15:45 (IST)
मैं यमराज हूं. क्या तुम्हें यमराज का डर नहीं है. अपने जीवन से प्यार नहीं है. अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हो. घर से हेलमेट लगाकर क्यों नहीं निकलते? कार की सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाते? शहर की सड़कों पर बुधवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
आगरा(ब्यूरो)। ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस समय ट्रैफिक पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। जहां एक ओर सख्ती दिखाते हुए चालान की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं लोगों को अवेयर करने के लिए तमाम तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। ताजगंज एरिया में बुधवार को यमराज सड़कों पर घूमते दिखे। चौराहे पर अपने सामने देख अचानक लोग चौंक गए। लेकिन ये यमराज जान लेने नहीं बल्कि जान बचाने के लिए यहां खड़े हुए थे। यातायात के नियमों का पालन न करने वालों को चौराहों पर ये यमराज रोक रहे थे और उन्हें नियमों का पालन करने की सीख भी दे रहे थे। साथ ही कह रहे थे कि मैं तो नकली हूं और मैं जान बचाने आया हूं, लेकिन अगर नियमों का पालन नहीं किया तो किसी न किसी दिन असली यमराज आ सकते हैं और वो जान ही लेते हैं। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल विष्णु शर्मा आदि मौजूद रहे।
इनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस चला रही अभियान
– बाइक पर हेलमेट न पहनने वालों
– तीन सवारी चलने वालों
– कार में सीट बेल्ट न लगाने वालों
– कार के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों
– शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों
पुलिस का प्रयास सराहनीय है। सिर्फ सख्ती और चालान करने से ही नहीं, बल्कि लोगों को अवेयर करने की भी जरूरत है। आम लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।
गौरव
पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें। लोकल कंपनी के हेलमेट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
सनी वर्मा
कितनी भी सख्ती हो जाए, लेकिन वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं लेते। इसके लिए जरूरी है कि स्कूलिंग से ही ट्रैफिक की ट्रेनिंग दी जाए।
शेखर बघेल
टू-व्हीलर सवार लोगों को कंपनी के हेलमेट का यूज करना चाहिए। कुछ रुपए बचाने के चक्कर में लोग लोक ल हेलमेट यूज करते हैं। जब भी कोई अप्रिय घटना होती है तो ये हेलमेट धोखा दे जाते हैं।
सुनील खेत्रपाल, ट्रैफिक सपोर्ट
हाईवे क्रॉस करते समय हुई थी मौत
आगरा. सिकंदरा में जैन गली के सामने हाईवे पर लगी रेङ्क्षलग पार करते महिला की मौत हो गई थी। तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया। उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को भगा ले गया।
[ad_2]
Source link