[ad_1]
ख़बर सुनें
करहल। शनिवार को जैन मुनि आचार्य विमर्श सागर ससंघ करहल पहुंचे। जैन समाज के लोगों ने जगह-जगह आचार्य की आरती उतारकर पद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। टोल प्लाजा से लेकर नगर के प्रमुख स्थानों पर रंगोली व स्वागत द्वार बनाकर सजावट की।
जैन मुनि ने मैनपुरी से पद विहार कर जैसे ही करहल की सीमा में प्रवेश किया, जैन समाज के हजारों की संख्या में खड़े महिला एवं पुरूषों ने ढोल नगाड़ों के साथ भवय आगवानी की। जैन समाज के बच्चे धर्म ध्वजा लेकर अपने सफेद ड्रेस कोड में डीजे पर प्रस्तुति देते नजर आए। तत्पश्चात राहुल जैन अहिंसा ने पेट्रोल पंप पर गुरुदेव का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी। श्री दिगम्बर जैन परिषद के सदस्यों ने नगर में जगह जगह तोरण द्वार एवं रंगोली बना कर नगर को भव्यता पूर्वक सजाया। तत्पश्चात जैन भवन नशिया पहुंच गुरुदेव ने एटा एवं भिंड से आये अपार जन समूह को धर्म उपदेश आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राहुल अहिंसा, नवनीत जैन रपरिया, निशांत जैन कल्लू, हिमांशु जैन, नीरज जैन रपरिया, डॉ प्रदीप जैन, मुकेश रपरिया, आलोक बकेबरिया, मनीष जैन, जितेंद्र बजाज, अवनीश जैन, सचिन बजाज, अनिल कुमार जैन, राकेश जैन, मुकेश जखनियां, शैलेश रपरिया, पंकज बजाज, अंशुल रपरिया, सचिन जैन वर्धमान, अवनीश जैन आदि मौजूद रहे।
करहल। शनिवार को जैन मुनि आचार्य विमर्श सागर ससंघ करहल पहुंचे। जैन समाज के लोगों ने जगह-जगह आचार्य की आरती उतारकर पद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। टोल प्लाजा से लेकर नगर के प्रमुख स्थानों पर रंगोली व स्वागत द्वार बनाकर सजावट की।
जैन मुनि ने मैनपुरी से पद विहार कर जैसे ही करहल की सीमा में प्रवेश किया, जैन समाज के हजारों की संख्या में खड़े महिला एवं पुरूषों ने ढोल नगाड़ों के साथ भवय आगवानी की। जैन समाज के बच्चे धर्म ध्वजा लेकर अपने सफेद ड्रेस कोड में डीजे पर प्रस्तुति देते नजर आए। तत्पश्चात राहुल जैन अहिंसा ने पेट्रोल पंप पर गुरुदेव का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी। श्री दिगम्बर जैन परिषद के सदस्यों ने नगर में जगह जगह तोरण द्वार एवं रंगोली बना कर नगर को भव्यता पूर्वक सजाया। तत्पश्चात जैन भवन नशिया पहुंच गुरुदेव ने एटा एवं भिंड से आये अपार जन समूह को धर्म उपदेश आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राहुल अहिंसा, नवनीत जैन रपरिया, निशांत जैन कल्लू, हिमांशु जैन, नीरज जैन रपरिया, डॉ प्रदीप जैन, मुकेश रपरिया, आलोक बकेबरिया, मनीष जैन, जितेंद्र बजाज, अवनीश जैन, सचिन बजाज, अनिल कुमार जैन, राकेश जैन, मुकेश जखनियां, शैलेश रपरिया, पंकज बजाज, अंशुल रपरिया, सचिन जैन वर्धमान, अवनीश जैन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link