[ad_1]
महिलाओं ने बताया क्या हुआ था
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के मलपुरा कस्बे में बृहस्पतिवार को चेकिंग और बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम से महिलाएं और ग्रामीण भिड़ गए। हाथापाई करने का आरोप है। वहीं ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
ये है मामला
उप खंड अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस समय बिजली चोरी रोकने और बकायेदारों से वसूली अभियान चल रहा है। बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। इसी के तहत बृहस्पतिवार को दिन में करीब तीन बजे अवर अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम मलपुरा चेकिंग के लिए गई थी। कस्बे में 28 हजार रुपये के बकायेदार का कनेक्शन काटने के बाद मीटर जमा कर लिया गया। इसके बाद टीम पड़ोसी के घर पहुंची और बकाया होने पर केबल काट दी। जिस पर महिलाओं और ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया।
ये भी पढ़ें – कोहरे से पहले बढ़ीं मुश्किलें: लखनऊ इंटरसिटी सप्ताह में पांच दिन, ताज एक्सप्रेस ग्वालियर तक ही चलेगी
महिलाओं ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट
उप खंड अधिकारी का आरोप है कि महिलाओं ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। इसकी तहरीर थाने में दी गई है। वहीं आरोपी उपभोक्ता के घर की महिलाओं ने बताया कि टीम ने पड़ोसी की केबल के साथ उनके जेनरेटर का केबल भी काट दिया। विरोध करने पर अभद्रता और मारपीट की। उन्होंने भी मलपुरा थाने में तहरीर दी है। थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों से तहरीर आई है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link