[ad_1]
Etah: थाने के बाहर शव रखकर ग्रामीणों ने सड़क की जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार को युवक की हत्या करके शव फेंका गया। मामले में आक्रोशित परिजन ने रविवार की सुबह शव को थाने के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया। ग्रामीण भी परिजन के समर्थन में सड़क पर उतर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाकर शांत करने के प्रयास में जुटी रही। परिजन का कहना है कि पुलिस ने अभी तक हत्या की धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज किया है।
घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सराय अगहत गांव की है। पिता मान सिंह का कहना है कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज नहीं कर रही है। केवल अंतिम संस्कार करने की बात कह रही है। पुलिस घटना सड़क हादसा मान रही है। जबकि बेटे की हत्या की गई है। तीन लोग उसे घर से लेकर गए थे। जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
यह है पूरा मामला
गांव निवासी महावीर सिंह (22) का शव बिजलीघर के पास पड़ा मिला है। पिता मान सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे गांव के ही तीन युवक घर से बुलाकर ले गए थे। कहा था कि अलीगंज में राशन कार्ड बनवाने जा रहे हैं। इसके बाद रात करीब 8 बजे तक बेटा घर नहीं आया।
कुछ देर बाद एक युवक के फोन पर कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद युवक के पिता को फोन किया। बताया कि सभी लोग अलीगंज में ही हैं। लौटकर आ रहे हैं। उसके बाद किसी से संपर्क नहीं हुआ। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे बिजलीघर के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली। परिजन के साथ पहुंचे तो शव की पहचान बेटे के रूप में हुई।
[ad_2]
Source link