[ad_1]
दीवानी में बनाया गया वीडियो कांफ्रेंस कक्ष, ऑनलाइन हो सकेगी गवाही
आने में असमर्थ या दूर तैनात गवाहों को मिलेगी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। दीवानी न्यायालय परिसर में वीडियो कांफ्रेंस कक्ष बनाया गया है। इस कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से न्यायिक अधिकारी जहां न्यायिक कार्य निपटाएंगे। वहीं मुकदमों में अभियोजन पक्ष से संबंधित गवाहों की गवाही कराने की भी सुविधा मिलेगी। इससे मुकदमों का शीघ्र निस्तारण करने में आसानी होगी।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद दीवानी परिसर में जिला जज के न्यायालय के पास पार्क में एक कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस कक्ष चालू किया गया है। इस कक्ष के माध्यम से ऐसे गवाहों की गवाही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कराई जा सकेगी। जिनमें किसी विशेष कारण से सरकारी गवाह गवाही दे पाने के लिए न्यायालय में नहीं पहुंच सकते हैं।
कई मुकदमों में अभियोजन पक्ष के गवाहों को दूसरे जिलों और दूसरे प्रदेशों में तैनाती के चलते गवाही पर आने में समस्या होती है। सुरक्षा संबंधी मामला होने पर भी वीडियो कांफ्रेंस कक्ष के माध्यम से उनकी गवाही कराई जा सकेगी। वीडियो कांफ्रेंस कक्ष को सभी सुविधाओं के साथ मुख्यालय से जोड़ा गया है। कक्ष का संचालन जिला जज की देखरेख में किया जा रहा है।
दीवानी में वीडियो कांफ्रेंस कक्ष बनाया जा चुका है। हाईकोर्ट की गाइड लाइन के तहत ही काम भी किया जा रहा है। लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
अमित सिंह, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण
[ad_2]
Source link