[ad_1]
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिवाली की शुरुआत पुलिस और 50 हजार रूपये के एक इनामी आरोपी की गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ हुई। हाईवे थाना क्षेत्र की गुरुकृपा कालोनी में 3 नवंबर की रात कंठीमाला कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल पर हमला, उनकी पत्नी कल्पना की हत्या और घर से रुपये व कार लूट की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ कर मुख्य आरोपी फारुख को ढेर कर दिया। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। वारदात में पुलिस ने चालक मोहसिन द्वारा साजिश और उसके पड़ोसी फारुख द्वारा हत्या-लूट को अंजाम देने का दावा किया है। मोहसिन की गिरफ्तारी शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान गुलमोहर सिटी से कर शनिवार को उसे जेल भेजा गया।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए कहा कि चार नवंबर 2023 को थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित गुरुकृपा कालोनी में कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल व उनकी पत्नी पर हमला कर घर से लूट की गई थी। कृष्ण अग्रवाल की हालत अभी नाजुक है। उनको बीते शुक्रवार को ही दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल की मौत हो चुकी है। थाना हाईवे व एसओजी टीम ने सीसीटीवी, कॉल डिटेल्स व मुखबिरी के आधार पर कृष्ण अग्रवाल के ड्राइवर मोहसिन खान पुत्र कदीर खान निवासी मटिया दरवाजा डींग गेट, गोविंद नगर और फारुख पुत्र करीम मंसूरी उर्फ मुल्ले निवासी मटिया दरवाजा डींग गेट, गोविंद नगर द्वारा वारदात करना पाया। रविवार तड़के फारुख के संबंध में हाईवे-एसओजी पुलिस को सूचना मिली कि वह गोवर्धन रोड स्थित गुलमोहर होटल के पास भोले बाबा सत्संग ग्राउंड में है।
मौके पर दोनों टीम घेराबंदी को पहुंची। जहां पुलिस पार्टी पर फारुख द्वारा फायरिंग की गई। खुद का बचाव कर पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें फारुख को गोली लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके कब्जे से लूट की कार सहित पिस्टल, कारतूस 21.88 लाख नकद, लाख की नकदी बरामद हुई है। इससे पूर्व शुक्रवार रात 21.40 बजे गुलमोहर सिटी के पास ड्राइवर मोहसिन खान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से लूट से संबंधित 2.10 लाख रुपये, अवैध असलाह, कारतूस बरामद हुए हैं। उसे शनिवार को दिन में जेल भेजा था।
[ad_2]
Source link