[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में निकाह का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करने वाले मौलवी समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती कोर्ट में दुष्कर्म के आरोप से पलट गई। सदर बाजार पुलिस अब आरोपियों के बयान लेगी। मुकदमा झूठा सिद्ध होने पर पीड़िता के खिलाफ 182 की कार्रवाई करेगी।
थाना सदर बाजार की एक मस्जिद में युवती अपनी छोटी बहन को पढ़ने के लिए छोड़ने जाती थी। यहां पर पढ़ाने वाले मौलवी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ एक साल तक दुष्कर्म किया। दबाव देने पर निकाह से इंकार कर मौलवी भाग खड़ा हुआ। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर मौलवी राशिद निवासी मुरादाबाद, मौलवी सद्दाम निवासी अड्डे वाली मस्जिद सदर बाजार, मौलवी हाशिम निवासी पुलिस लाइन वाली मस्जिद सदर बाजार, प्रबंध समिति सचिव जब्बार निवासी थाने के पास (मौलवी को साजिशन भगाने का आरोपी) और कमाल कुरैशी निवासी छोटा बाजार मुकेरियान मोहल्ला सदर बाजार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
पुलिस आरोपियों को खोज ही रही थी कि इसी बीच मौलवी ने युवती से निकाह कर लिया। वहीं युवती भी कोर्ट में जाकर दुष्कर्म के आरोप से पलट गई। खाली हाथ रह गई पुलिस अब आरोपियों के बयान लेगी। इसके लिए इन आरोपियों के घरों पर पुलिस की टीम गई, पर सभी फरार मिले। इस मामले के आईओ इंस्पेक्टर क्राइम घनेंद्र शर्मा ने बताया कि 164 के बयान में पीड़िता पलट गई है। अब आरोपियों के बयान लेने के बाद मामला झूठा सिद्ध हुआ तो पीड़िता के खिलाफ 182 की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link