[ad_1]
demo pic
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज के कछला रेलवे ब्रिज पर बरामद धड़ विहीन सिर की बुधवार सुबह शिनाख्त हो गई। मृतक विक्की बदायूं जनपद के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव फतनपुर टप्पा हवेली का निवासी था। घरेलू कलह में आत्महत्या किए जाने के शक के बीच पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है।
धड़ विहीन सिर पुलिस ने मंगलवार सुबह कछला रेल पुल से बरामद किया था। ट्रेन की चपेट में कट जाने के बाद धड़ गंगा में गिर गया था। बुधवार सुबह सहसवान के गांव फतनपुर टप्पा हवेली से मेवाराम समेत उसके परिवार के लोग यहां कोतवाली पहुंचे। उन्होंने सिर का फोटो देख उसकी शिनाख्त रिंकू उर्फ विक्की (25) पुत्र बदन सिंह के रूप में की। बाबा मेवाराम ने बताया कि विक्की 4 अक्टूबर सुबह घर से बिना बताए चला गया था। घर में किसी से ऐसी कोई बात भी नहीं हुई जो वह तनाव में होता। मेवाराम और उसके पिता को अखबार के जरिये ही जानकारी हुई थी।
परिवार के लोगों ने बाद में पोस्टमार्टम गृह पर जाकर उसकी शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद विक्की का सिर पिता बदन सिंह के हवाले कर दिया गया। शाम को उसका कछला गंगाघाट पर अंतिम संस्कार भी किया गया। पिता ने बताया कि विक्की के धड़ को खोजने के लिए इलाके के गोताखोरों को लगाया गया है। कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि गंगा का बहाव तेज होने की वजह से धड़ बह जाने की आशंका बनी हुई है। पुलिस की तहकीकात में मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है।
[ad_2]
Source link