[ad_1]
प्रो. विनय पाठक
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. विनय पाठक के प्रभारी कुलपति रहने के दौरान संबद्धता में बड़ा खेल किया है। एक तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र के कॉलेजों को संबद्धता दी। उसमें भी यह खेल किया गया कि एक ही पत्रांक संख्या पर 6-6 कॉलेजों को संबद्धता दे दी गई। यही नहीं, एक ही पत्रांक पर विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों का अनुमोदन भी जारी कर दिया गया है। शासन स्तर पर इसकी शिकायत भी हुई है और जांच चल रही है।
शिकायत के अनुसार पत्रांक संख्या 986/22 तारीख 22 अप्रैल 2022 को अलीगढ़ के कॉलेज कोड संख्या 121- श्री भरत सिंह कमला देवी महाविद्यालय, कोड 625- बीएस महाविद्यालय, अलीगढ़, कोड 729- डीआर ग्रुप महाविद्यालय, कोड 674- श्री सिद्ध बाबा महाविद्यालय, कोड 812- श्री बिहारीलाल भारती महाविद्यालय और कोड 813- बीडीएचएस महाविद्यालयों को मान्यता स्थायीकरण के एक ही डिस्पैच नंबर से पत्र जारी किए गए हैं।
इसके अलावा एक ही पत्रांक संख्या 1050/22 तारीख 30 अप्रैल 2022 को अलीगढ़ के पांच और आगरा के एक कॉलेज को एक ही डिस्पैच नंबर से पत्र जारी किए गए। इसमें अलीगढ़ के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, जवाहर सिंह महाविद्यालय, अलीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, पीपीएम कॉलेज, शिवदान सिंह स्मृति महाविद्यालय और आगरा के नेमिनाथ कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक के नाम शामिल हैं। शिकायत में बताया गया कि जय बजरंग महाविद्यालय चमकारी, एटा को बीएड की स्थायी संबद्धता पत्रांक संख्या 388/2022 तारीख 22 अप्रैल 2022 को जारी हुआ था। उसी पत्रांक संख्या पर प्रबंध समिति व शिक्षक अनुमोदन का भी पत्र जारी कर दिया गया।
डिस्पैच संख्या 388/2022 तारीख 22 अप्रैल 2022 पर पुष्पा देवी गर्ल्स कॉलेज, एटा को बीए, बीएससी, बीएड पाठ्यक्रम में स्थायी संबद्धता व प्रबंध समिति को भी पत्र जारी किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि शासन स्तर पर संबद्धता के संबंध में जांच चल रही है। मामले उनके कार्यकाल के पहले का है।
ये भी पढ़ें – Etah Crime: ये हाल है चौंकाने वाला, शहर में 30 ATM, नहीं हैं सुरक्षाकर्मी, इस तरह हो गए 26 लाख रुपये चोरी
एटा के शिक्षकों का अनुमोदन एक पत्रांक पर
शासन में की गई शिकायत के अनुसार पत्रांक संख्या 989/22 तारीख 22 अप्रैल 2022 पर कॉलेज कोड संख्या 266- चौधरी मुख्तार सिंह महाविद्यालय, कोड-132 श्री महावीर सिंह कुशवाह, महाविद्यालय, कोड 1056- आरएस महाविद्यालय और कोड 733- एसएमएस कॉलेज का बीए, बीएससी, बीएड में शिक्षकों का अनुमोदन पत्र जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link