[ad_1]
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मथुरा में रोक के बावजूद शहर की सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन दौड़ रहे हैं। रोजाना चेकिंग करने के बाद भी यातायात पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
अगर वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी तो पांच हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। दो साल पहले साधारण नंबर प्लेट पर रोक लग चुकी है। इसके बाद भी काफी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बेखौफ होकर शहर की सड़कों पर साधारण नंबर प्लेट के साथ वाहन चला रहे हैं। कहने को शहर से देहात तक हर प्रमुख चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकिंग करते नजर आते हैं। इसके बाद भी वो ऐसे वाहन चालकों को नहीं पकड़ पाते हैं।
राजीव भवन पहुंचे दर्जनों वाहन चालकों की बाइक पर साधारण नंबर प्लेट लगी हुई नजर आई। वो भी तब जबकि टैंक चौराहे, तहसील तिराहे और महिला थाने के सामने दिन के वक्त हर समय यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी करते नजर आते हैं। इसके बाद भी वाहन चालक उनकी पकड़ में कैसे नहीं आते हैं। ये अपना आप में बड़ा सवाल है।
ये हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के फायदे
ये एक एल्यूमीनियम निर्मित नंबर प्लेट होती है। जो वाहन के आगे और पीछे में लगाई जाती है। अप्रैल 2019 से पहले उपलब्ध नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ करना आसान था। वाहन चोर उन्हें आसानी से बदल देते थे। इसके चलते वाहन चोरी की घटनाओं में भी काफी वृद्धि हुई, लेकिन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ ऐसा करना बेहद मुश्किल है।
एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे और सख्ती की जाएगी। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना वाहन को सड़क पर चलने नहीं दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link