[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी। जिले में पंजीकृत ऐसे वाहन जो 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुुके हैं, उन्हें फिर से नवीनीकरण कराना होगा। इसके लिए एआरटीओ प्रशासन की ओर से वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। एक माह में नवीनीकरण न करने पर वाहन का पंजीयन निलंबित कर दिया जाएगा।
एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि जिले में पंजीकृत वाहन सीरीज यूपी84डी0288 से लेकर यूपी84डी9999 तक के वाहन 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। इन वाहनों की कुल संख्या 9712 है। इसके अलावा वे वाहन भी सम्मिलित हैं, जिनकी एनओसी मैनपुरी एआरटीओ कार्यालय में जमा की गई थी और 15 वर्ष का समय पूरा हो चुका है। इन सभी वाहनों का पंजीयन समाप्त हो गया है। ऐसे में एक माह के अंदर इन वाहन स्वामियों को कार्यालय आकर पंजीयन का नवीनीकरण कराना होगा। अगर एक माह में पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया जाता है तो ये माना जाएगा कि आगे वाहन स्वामी को उस वाहन का संचालन नहीं करना है। ऐसी दशा में पंजीयन निलंबित कर दिया जाएगा। निलंबन के छह माह बाद भी अगर वाहन स्वामी कोई कार्रवाई नहीं करता है तो पंजीयन को निरस्त कर दिया जाएगा। इसे लिए ऐसे सभी वाहन स्वामियों को सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
मैनपुरी। जिले में पंजीकृत ऐसे वाहन जो 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुुके हैं, उन्हें फिर से नवीनीकरण कराना होगा। इसके लिए एआरटीओ प्रशासन की ओर से वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। एक माह में नवीनीकरण न करने पर वाहन का पंजीयन निलंबित कर दिया जाएगा।
एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि जिले में पंजीकृत वाहन सीरीज यूपी84डी0288 से लेकर यूपी84डी9999 तक के वाहन 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। इन वाहनों की कुल संख्या 9712 है। इसके अलावा वे वाहन भी सम्मिलित हैं, जिनकी एनओसी मैनपुरी एआरटीओ कार्यालय में जमा की गई थी और 15 वर्ष का समय पूरा हो चुका है। इन सभी वाहनों का पंजीयन समाप्त हो गया है। ऐसे में एक माह के अंदर इन वाहन स्वामियों को कार्यालय आकर पंजीयन का नवीनीकरण कराना होगा। अगर एक माह में पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया जाता है तो ये माना जाएगा कि आगे वाहन स्वामी को उस वाहन का संचालन नहीं करना है। ऐसी दशा में पंजीयन निलंबित कर दिया जाएगा। निलंबन के छह माह बाद भी अगर वाहन स्वामी कोई कार्रवाई नहीं करता है तो पंजीयन को निरस्त कर दिया जाएगा। इसे लिए ऐसे सभी वाहन स्वामियों को सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link