[ad_1]
सब्जियां हुई महंगी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बेमौसम बारिश और त्योहारी सीजन ने सब्जियों में महंगाई का तड़का लगा दिया है। सब्जियों के राजा आलू जहां भाव नहीं खा रहा तो वहीं टमाटर भी महंगाई से सुर्ख हो चुका है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आने वाले दिनों में अभी लोगों को महंगी सब्जियों से निजात मिलने वाली नहीं है।
थोक विक्रेता गिरीश अग्रवाल बताते हैं कि बेसौसम बारिश की वजह से केवल आलू की तीन वैरायटी ही मंडी में आ रही है। आलू बेल्ट के जिले मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बेवर में आलू की बुवाई तक नहीं हो सकी है। साथ ही पंजाब की फसल भी लेट हो गई है। ऐसे में मंडी में सिर्फ शुगर फ्री, चिपसोना और लखनवी आलू की आमद हो रही है। बारिश ने सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया है। गर्मी की सब्जियों की आवक कम हुई है।
सब्जियों के दामों पर एक नजर
नाम थोक रिटेल
आलू (चिप सोना) 18 से 20 रुपये प्रति किलो 25 से 30 रुपये प्रति किलो
आलू (शुगर फ्री) 10 से 15 रुपये प्रति किलो 25 रुपये प्रति किलो
आलू (लखनवी) 1000 से 1100 रुपये प्रति बोरा 35 से 40 रुपये प्रति किलो
टमाटर 1200 रुपये प्रति क्रेट 70 से 80 रुपये प्रति किलो
प्याज 20 से 25 रुपये प्रति किलो 35 से 40 रुपये प्रति किलो
फूल गोभी 30 से 35 रुपये प्रति किलो 60 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च 35 से 40 रुपये प्रति किलो 70 से 80 रुपये प्रति किलो
अदरक 60 से 70 रुपये प्रति किलो 80 से 100 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च 60 से 70 रुपये प्रति किलो 80 से 100 रुपये प्रति किलो
बैंगन 20 से 22 रुपये प्रति किलो 30 से 40 रुपये प्रति किलो
मूली 20 से 22 रुपये प्रति किलो 30 से 40 रुपये प्रति किलो
ग्वार की फली 30 से 35 रुपये प्रति किलो 50 से 60 रुपये प्रति किलो
काशीफल 8 से 9 रुपये प्रति किलो 15 से 20 रुपये प्रति किलो
टिंडा 35 से 40 रुपये प्रति किलो 50 से 60 रुपये प्रति किलो
लौकी 20 से 22 रुपये प्रति किलो 30 से 40 रुपये प्रति किलो
मैथी 30 से 35 रुपये प्रति किलो 60 से 70 रुपये प्रति किलो
पालक 20 से 22 रुपये प्रति किलो 30 से 40 रुपये प्रति किलो
खीरा 12 रुपये किलो 30 से 40 रुपये प्रति किलो
इनका कहना है-
बारिश और त्योहारी सीजन की वजह से सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है। सब्जियों की कम आवक इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है।- गिरीश अग्रवाल, थोक विक्रेता, सिकंदरा सब्जी मंडी
बारिश की वजह से पंजाब की फसल लेट हुई है। साथ ही मैनपुरी, बेवर, फर्रुखाबाद आदि जगहों पर अभी तक बोवाई तक नहीं हो सकी है। ऐसे में आलू के दामों में अभी और ईजाफ होगा। – जितेंद्र शर्मा, थोक विक्रेता सिंकदरा सब्जी मंडी
सर्दियों की सब्जियों की आवक बारिश की वजह से अभी कम ही हो रही है। साथ ही गर्मियों के सीजन की सब्जियां अब मंडी में नहीं आ रही है। इसकी वजह से सब्जियों के दाम बढ़े है। अभी 15 से 30 दिन तक दामों में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है। -पवन शर्मा, थोक विक्रेता सिंकदरा सब्जी मंडी
[ad_2]
Source link