[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
झांसी-धौलपुर रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे ने गाड़ी संख्या 11807 और 11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी का अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी। वहीं, कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस 16 दिसंबर से बीना ग्वालियर के मध्य 95 मिनट देरी से चलेगी। कन्याकुमारी निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी 16 दिसंबर को बीना ग्वालियर के मध्य 95 मिनट लेट रहेगी। ट्रेनों के दरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी होगी।
रेलवे ने कोहरे में देरी से निपटने के किए इंतजाम
भारतीय रेलवे ने सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली देरी से निपटने के लिए ट्रेनों की अधिकतम गति को मौजूदा 60 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा करने का फैसला किया है। रेलवे ने कहा कि प्रभावित इलाकों में सभी ट्रेनों के लोको पायलट को कोहरा उपकरण मुहैया कराये जाएंगे जिससे यह संभव होगा। सभी रेलवे जोन को पर्याप्त संख्या में पटाखा सिग्नल का इंतजाम करने को कहा गया है। इसके अलावा सभी सूचनात्मक बोर्ड और लेवल क्रॉसिंग दूर से नजर आएं इसके लिए पेंटिंग कराने या चमकदार पट्टियां लगाने का भी निर्देश दिया गया है।
[ad_2]
Source link