[ad_1]
वसंत पंचमी पर खुला वसंती कमरा, श्रीजी ने श्रद्धालुओं को दिए दर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में वसंत पंचमी पर शाहजी मंदिर का वसंती कमरा खोला गया। इसमें विराजमान श्रीजी ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। यह कमरा वर्ष में दो बार खुलता है। इससे प्रभु के विशेष दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गई। भक्तों में राजशाही झाड़ फानूस की रंग बिरंगी झिलमिल रोशनी के बीच ठाकुरजी की एक झलक पाने को होड़ मची रही।
टेड़े-मेड़े खंभों के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध शाहजी मंदिर में प्रभु दर्शन पाने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों ने डेरा डाल दिया। प्रात: दस बजे जैसे ही प्राचीन वसंती कमरा के पट खुले श्रद्धालु प्रभु शाह बिहारी जी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। जयकारों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो उठा।
[ad_2]
Source link