[ad_1]
डिप्टी जेलर मोहित कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिला कारागार में तैनात मेरठ निवासी डिप्टी जेलर मोहित कुमार ने यूपीएससी परीक्षा पास की है। मोहित कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 512वीं रैंक हासिल की है। मोहित कुमार की सफलता पर जिले के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
मेरठ के रहने वाले हैं मोहित
वर्तमान में डिप्टी जेलर के रूप में तैनात मोहित कुमार ने बताया कि वे मूल रूप से जनपद मेरठ के निवासी हैं। उन्हों संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 512वीं रैंक हासिल की है। मोहित कुमार ने बताया कि उनके परिवार में पिता पीतम सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं मां कुसुमलता गृहणी हैं। उनके एक छोटी बहन भी है जो अध्ययन कर रही है।
2019 बैच में बने थे डिप्टी जेलर
मोहित ने बताया कि उन्होंने आठवें प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इससे पहले वे छह बार संघ लोक सेवा आयोग की प्री और तीन बार मेंस परीक्षा पास कर चुके हैं। मोहित कुमार ने 2019 बैच के तहत डिप्टी जेलर के रूप में सफलता हासिल की थी। मार्च 2023 में ही उन्होंने डिप्टी जेलर के रूप में जिला कारागार में ज्वाइनिंग की।
यह भी पढ़ेः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा
512वीं रैंक हासिल की
मंगलवार को आए संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में उन्होंने 512वीं रैंक हासिल की है। मोहित कुमार की सफलता पर जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी, जेलर पीके त्रिवेदी, डिप्टी जेलर मनोज कुमार शुक्ला, मोनिका सचान, जेल शिक्षक बृजेश कुमार चतुर्वेदी ने बधाई दी है।
[ad_2]
Source link