[ad_1]
UPSC CSE 2022 Final Result: मैनपुरी के अंकित ने हासिल की सफलता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक बीपी सिंह यादव के बेटे अंकित यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अंकित की सफलता पर उनके आवास पर बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी थे अंकित
अंकित के पिता बीपी सिंह यादव जनपद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मैनपुरी और राजकीय इंटर कॉलेज, मैनपुरी में अंग्रेजी के शिक्षक रहे हैं। दो साल पहले वह सेवानिवृत्त हो गए हैं। वह मूल रूप से थाना भोगांव क्षेत्र के गांव देवीपुर के निवासी हैं। अंकित की मां ममता यादव गृहणी हैं। छोटी बहन आकांक्षा यादव भी अंकित की तरह से तैयारी में जुटी हुई है। अंकित शुरू से ही मेधावी रहा है।
429वीं रैंक हासिल की
बताया कि अंकित की प्रारंभिक शिक्षा शहर के सेंट थॉमस स्कूल से शुरू हुई। अगस्त 2022 में अंकित ने संघ लोक सेवा आयोग से ही ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में चयन पाया। जनवरी 2023 में उन्होंने महाराष्ट्र के ठांणे में नौकरी हासिल की। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम आया तो उन्होंने 429वीं रैंक हासिल कर सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ेंः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा
खुद के नोट्स बनाए और कोर्स दोहराया
पूर्व में तीन बार प्री और दो बार मेंस की परीक्षा भी अंकित पास कर चुके थे। अंकित ने बताया कि उसने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ा। नोट्स बनाए और कुछ चुने हुए कोर्स को दोहराया। अंकित ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उनका एक ही सपना था जो आज पूरा हुआ है।
[ad_2]
Source link