[ad_1]
छात्रा अंजू का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एसएन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही 22 वर्षीय अंजू ने खुदकुशी की थी। पुलिस ने शव के साथ मोबाइल भी साक्ष्य जुटाने के लिए कब्जे में लिया था। मगर उसका लॉक नहीं खुल सका। पुलिस ने परिजन से भी पूछताछ की। उन्होंने अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया।
इटावा के गांव आस नंदपुर निवासी अंजू नगला पदी में बघेल मंदिर के पास पिछले एक साल से सोनू के यहां किराए के मकान में रह रही थी। वह नर्सिंग की छात्रा थी। उसने शुक्रवार को खुदकुशी की थी। सूचना पर उसके पिता और परिजन आगरा आ गए। पोस्टमार्टम के बाद शव अपने साथ ले गए। परिजन ने कहा कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा है कि बेटी ने खुदकुशी क्यों की। किस वजह से उसने ये कदम उठाया पुलिस उसका पता लगाए।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि छात्रा का मोबाइल पुलिस के कब्जे में है। उसमें लॉक लगा है। बिना पासवर्ड के अनलॉक किया तो डाटा उड़ जाएगा। एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल का लॉक खोला जाएगा। उसमें कुछ साक्ष्य मिल सकते हैं। मकान मालिक और उसकी सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी।
[ad_2]
Source link