[ad_1]
girl demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
जासूस बनकर पत्नी ने सिपाही पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। दोनों की पिटाई लगाई थी। हंगामा होने पर पुलिस पहुंची थी। सिपाही को थाने लाया गया था। मेडिकल में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंच गई। एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं एक और सिपाही निलंबित हुआ है। उस पर एक युवती ने शोषण के आरोप लगाए थे। जांच के बाद कार्रवाई की गई। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
ये है मामला
पुलिस लाइन निवासी विशेष टीम के सिपाही मोहम्मद रियाज को शुक्रवार की रात उसकी पत्नी ने टेढ़ी बगिया स्थित प्रेमिका के घर में पकड़ लिया था। पत्नी को पति की हरकत पर पहले से शक था। वह उस पर नजर रख रही थी। पति रात में घर नहीं आता था। ड्यूटी पर जाने के बहाने बना देता था। पीछा कर पत्नी उसके पास तक पहुंच गए। पत्नी की सूचना पर आई पुलिस ने सिपाही को हिरासत में लिया था। सिपाही नशे में था। उसका मेडिकल कराया गया था। मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई। इस पर सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने जांच की। उसके खिलाफ रिपोर्ट भेजी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। सिपाही की पत्नी ने अभी मुकदमा नहीं लिखाया है।
ये भी पढ़ें – Ayushi Murder: पिता ने क्यों मारी गोली, मां ने ट्रॉली बैग में रखवाई थी लाश, खौफनाक वारदात की पढ़ें पूरी कहानी
युवती की शिकायत पर एक और सिपाही पर कार्रवाई
वहीं पुलिस लाइन में तैनात सिपाही वीरेंद्र को भी निलंबित किया है। उसके खिलाफ एक युवती ने शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि पिता का देहांत हो चुका है। दो साल पहले सिपाही वीरेंद्र एक प्रार्थना पत्र की जांच करने उसके घर आया था। वह उससे बात करने लगा। घर भी आता था। एक दिन सिपाही की पत्नी ने आकर हंगामा किया। सिपाही ने अपने शादीशुदा होने की बात नहीं बताई थी। सिपाही उसका शोषण कर रहा था। युवती ने मुकदमा लिखाने से इनकार कर दिया। वह शिकायत ही करना चाहती थी, जिससे उसे सबक मिल सके। जांच के बाद सिपाही वीरेंद्र को भी निलंबित किया है। वीरेंद्र पूर्व न्यू आगरा थाने से लाइन हाजिर हुआ था। थाने का कारखास था। वर्तमान में पुलिस लाइन में विशेष ट्रेनिंग कर रहा था। दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link