[ad_1]
UP Police Constable Exam
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस व एसओजी टीम ने शनिवार सुबह थाना उत्तर क्षेत्र में पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने जा रहे सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को दबोच लिया।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि यह लोग सुबह केंद्र पर दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा में बैठने जा रहे थे। तभी पुलिस टीम को सूचना मिली। परीक्षा देने से पहले ही दोनों सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया है। इसके साथ ही दो परीक्षा देने वाले छात्रों को भी पकड़ा गया है, जिनके स्थान पर यह सॉल्वर बैठने वाले थे।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक बसई मोहम्मदपुर व एक दक्षिण थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह लोग दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देने जा रहे थे। इस गैंग ने बायोमैट्रिक को चकमा देने के लिए ग्लू स्टिक से अंगूठे का फिंगर प्रिंट बनाया था।
[ad_2]
Source link