[ad_1]
भाजपा की बैठक में नगर विकास मंत्री ए क़े शर्मा केंद्रीय राजयमंत्री एस पीसिंह बघेल व अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में छह बार से नगर निगम में काबिज भाजपा में मेयर प्रत्याशी के लिए हलचल तेज है। पार्टी नए चेहरे पर दांव लगाएगी या मैदान में फिर माननीय के रिश्तेदार उतरेंगे। यह फैसला तीन से चार दिनों में हो जाने की उम्मीद है। विधायक, सांसद से लेकर मंत्री तक समीकरण बनाने में लगे हैं। वहीं बुधवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने यहां आकर संगठन की नब्ज टटोली।
भाजपा में टिकट के लिए लंबी सूची है। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित मेयर पद पर पार्टी नेतृत्व नए चेहरे को मौका देने की बात कह चुका है, वहीं माननीय भी दिल्ली से लखनऊ तक परिक्रमा पर हैं। शहर में एक बड़े आयोजन के सूत्रधार अपनी पत्नी के लिए बिसात बिछा रहे हैं, तो पूर्व माननीय भी दौड़ में शामिल हैं। वाल्मीकि और खटिक समाज नए चेहरे को तवज्जो देने की मांग कर रहा है। पार्टी के कई नेता कार्यकर्ताओं को मौका देने की मांग कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो नए चेहरों के उतार कर शीर्ष नेतृत्व सबको चौंका सकता है। हालांकि जानकार ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है कि पार्टी किसी अनुभवी चेहरे को टिकट देगी।
ये भी पढ़ें – Nikay Chunav 2023: आगरा से मेयर के लिए ये हैं प्रमुख दावेदार, BJP की पूर्व विधायक संग जानें किसने खरीदा पर्चा
[ad_2]
Source link