[ad_1]
Etah News: ड्यूटी कटवाने को प्रार्थना पत्र देते कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मतदान कराने के लिए बुधवार को मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रहीं थी। इस दौरान कुछ कार्मिक ड्यूटी कटवाने के लिए अधिकारियों की आरजू-मिन्नतें करते नजर आ रहे थे। किसी ने प्रार्थना पत्र पर पेटदर्द और बुखार होने का हवाला दिया, तो किसी ने छोटे बच्चे की मजबूरी बताई।
बुधवार को एक ओर पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो रही थी। दूसरी ओर ड्यूटी के लिए जा रहे कर्मी अपने साथियों को खोज रहे थे। वह अधिकारियों से अनाउंसमेंट करा रहे थे कि वाहन के पास पहुंचें। वहीं अधिकारी उपस्थित न होने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रहे थे। जबकि, कुछ कर्मी वहां ऐसे भी थे जो ड्यूटी कटवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे।
कुछ ने रिजर्व पार्टी में रखने की अपील की
कई महिला कर्मियों ने प्रार्थना पत्र पर लिखकर दिया कि उन्हें बुखार और पेट दर्द की शिकायत है। ड्यूटी काट दो। तो कुछ कर्मियों ने बताया कि बच्चा बहुत छोटा है। जिसे साथ ले जाना या किसी और के साथ छोड़ना मुश्किल है। कुछ कर्मी ऐसे भी थे जो रिजर्व पार्टी में रखने की अपील रहे थे। उनका कहना था रिजर्व में रख लो, जरूरत पड़ती है तो ड्यूटी पर चले जाएंगे।
[ad_2]
Source link