[ad_1]
मतदान स्थल के लिए रवाना होंती पोलिंग पार्टियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में निकाय चुनाव में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पहले ही संवेदनशील मतदेय स्थलों का चिह्नांकन कर लिया था। तीन श्रेणियों में रखे गए संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ के हाथ होगी। वहीं पीएसी भी सुरक्षा में सहयोग करेगी।
जिले के दस नगर निकायों में मतदान के लिए सौ मतदान केंद्र और 281 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इन पर निष्पक्षता के साथ मतदान हो, इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते कुल 82 ऐसे मतदेय स्थलों का चिह्नांकन किया गया है जो चुनाव की नजर से संवेदनशील हैं। इस बार संवेदनशील मतदेय स्थलों को तीन श्रेणियों में रखा गया है। पहली श्रेणी में संवेदनशील, दूसरी में अति संवेदनशील और तीसरी श्रेणी में अति संवेदनशील प्लस को रखा गया है।
पीएसी की भी की गई तैनाती
जिले में संवेदनशील 28, अति संवेदनशील 19 और अति संवेदनशील प्लस 35 मतदेय स्थल रखे गए हैं। इन मतदेय स्थलों पर सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ संभालेगी। साथ ही पीएसी भी तैनाती की गई है। अगर कोई भी मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
हाईलाईट्स
- संवेदनशील मतदेय स्थल-28
- अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल-19
- अतिसंवेदनशील प्लस मतदेय स्थल-35
- कुल मतदेय स्थल-281
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान मतदेय स्थल पर मतदाता के अलावा कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ का पहरा रहेगा। परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकेगा।
[ad_2]
Source link