[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
यूपी में बहुमंजिला फैक्टरियों की शुरुआत कानपुर व आगरा से होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एमएसएमई तथा हस्तशिल्प पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में इसका शिलान्यास किया। इससे प्रदेश में होजरी व रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग को रफ्तार मिलेगी और रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में बहुमंजिला फैक्टरी की स्थापना की भी बात कही।
बहुमंजिला फैक्टरियों के निर्माण से एक ही छत के नीचे उद्यमियों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस सुविधाएं मिलेंगी। इससे सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को एकीकृत सुविधाएं मिलेंगी और औद्योगिक विकास में सहायता मिल सकेगी। वहीं, एमएमएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि लखनऊ में भी बहुमंजिला फैक्टरी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
कानपुर : 25 करोड़ से बनेगी चार मंजिला फैक्टरी
सीएम योगी ने बताया कि कानपुर में होजरी उद्यमियों के लिए 24.72 करोड़ रुपये की लागत से कॉम्प्लेक्स बनेगा। यह चार मंजिला होगा। इसमें 67 इकाइयां स्थापित होंगी। ग्राउंड फ्लोर पर बैंक व पोस्ट ऑफिस होगा। पहली मंजिल पर प्रदर्शनी, दूसरी पर कॉन्फ्रेंस हॉल, तीसरी पर डॉक्यूमेंटेशन सेंटर व चौथे पर कैंटीन होगी।
आगरा : 26 करोड़ से तीन मंजिला
आगरा में रेडीमेड गारमेंट्स उद्यमियों के लिए 26.41 करोड़ की लागत से तीन मंजिला फैक्टरी बनेगी। यहां 40 इकाइयां स्थापित की जाएगी। एक इकाई का साइज 160 वर्ग मीटर होगा।
[ad_2]
Source link