[ad_1]
थाना रिफाइनरी , मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को युवक की मौत हो गई। इससे घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन से बात करके घटना की जानकारी ली। परिजन ने जहर देकर हत्या करने की बात कही। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बड़गाम गांव की है। गांव निवासी संजय दीक्षित (40) की बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन उसे लेकर स्वर्ण जयंती हॉस्पीटल पहुंचे। यहां कोई इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ ही घंटे में उसने दम तोड़ दिया। इससे परिजन रोने बिलखने लगे।
यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘बेटा मैं मरने जा रही हूं…और मां ने कर ली आत्महत्या’, फोन पर मौत की आहट सुनकर भी कुछ न कर सका पुत्र
परिजन ने गांव के ही रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर पर जहर देकर हत्या करने की शक जाहिर किया है। वह घर पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link