[ad_1]
Agra: नकली दवाएं बरामद करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के बिचपुरी और सिकंदरा में नकली दवाओं की फैक्टरी चलाने वाले विजय गोयल को पुलिस ने मंगलवार को रिमांड पर लिया। सांत घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर दो लाख रुपये की दवाएं बरामद की गईं। पुलिस का दावा है कि दवाएं खंडहर भवन में छिपाई थीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाओं के नमूने भी लिए हैं।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस ने आठ जुलाई को बिचपुरी और सिकंदरा क्षेत्र में नकली दवा की फैक्टरी पकड़ी थीं। एक में नींद की गोलियां तो दूसरी में सिरप बनाए जा रहे थे। मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए। थाना सिकंदरा में दर्ज मुकदमे में तीन और जगदीशपुरा में दर्ज मुकदमे में चार आरोपियों को नामजद किया गया। सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सरगना विजय गोयल फरार था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में दबिश का दावा कर रही थी। मगर, उसने 21 जुलाई को कोर्ट में समर्पण कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः- दरिंदा प्रेमी: ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मिलने को बुलाया और दी ऐसी मौत; देखकर कांप गए घरवाले
पुलिस ने आरोपी सरगना को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मंगलवार सुबह दस से शाम पांच बजे तक की रिमांड मिली थी। इस पर पुलिस जेल से आरोपी को लेकर आई। पूछताछ की गई। इसके बाद उसके बताए स्थान पर पहुंची। एक खंडहर भवन से दवाओं के बंडल मिले। इस दौरान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रहीं। दवाओं को जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या: मुंह में ठूंसा कपड़ा, बुरी तरह कुचला, शरीर को चाकू से गोदा; शव देख कांप गए लोग
तीन नमूने लिए
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि बिचपुरी में मिली दवाओं के तीन नमूने लिए गए हैं। वहीं दो लाख रुपये की दवाएं बरामद की गई हैं। इनमें दो तरह के कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम दवा शामिल हैं। इनको जब्त कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link