[ad_1]
UP News: ये राह नहीं आसान…कीचड़ हिलकर करना है पार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिम्मेदारों की अनदेखी से बच्चे कीचड़ में होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। यहां 21वीं सदी में 19वीं सदी जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने के दावे जरूर कर रही है। लेकिन, धरातल पर कुछ और ही दृश्य दिख रहे हैं।
मामला पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कांकर खेड़ा गांव का है। यहां का कच्चा रास्ता बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो गया। इसी रास्ते से ग्रामीण और स्कूली बच्चे गुजरते हैं। स्कूला जाने के लिए बच्चे कीचड़ में हिलकर जाते हैं। कई बार वह फिसलकर गिर जाते हैं। इससे स्कूल जाने की बजाय घर लौटना पड़ता है। ग्रामीण आए दिन साइकिल या बाइक से फिसलकर गिरते हैं और चोटिल हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ युवक ने सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, आक्रोशित कार्यकर्ता पहुंचे
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव से लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार मिल चुके हैं। इस रास्ते को पक्का बनवाने की मांग की गई। लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। सभी जगहों से दिलासा से अधिक कुछ न मिल सका। ग्रामीण रघुवीर सिंह, रामकिशोर सिंह, साहिब सिंह, बाचाराम, टीकम सिंह, अमन सिंह, सुभाष सहित कई अन्य लोगों ने इस रास्ते को पक्का बनवाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link