[ad_1]
Mainpuri News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सपा नेता ब्रजेश यादव के घर बीती रात चोरों ने धावा बोला। घर के ताले तोड़कर चोर 50 लाख रुपये से अधिक की नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह हो सकी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कस्बा भोगांव के पडुआ रोड पर सपा नेता ब्रजेश यादव का मकान है। बताया गया है कि बीती रात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ दिए। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर यहां से 50 लाख रुपये से अधिक की नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी शनिवार सुबह हो सकी, जब सपा नेता के परिजनों ने घर का सामान बिखरा हुआ देखा।
सूचना पर सीओ के साथ प्रभारी निरीक्षक भोगांव मौके पर पहुंच गए। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
[ad_2]
Source link