[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार की सुबह 10वीं के छात्र की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद अंगौछे से फंदा लगाकर शव को बाग में पेड़ पर लटका दिया। परिजन रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि, मृतक का भाई गांव की एक किशोरी को भगाकर ले जाने के आरोप में जेल में निरुद्ध है।
मिरहची थाना क्षेत्र के गांव गढ़ौली निवासी मुकेश कुमार (15) की हत्या करके शव को गांव के ही मुन्नालाल के आम के बाग में लटका दिया गया। पिता मानपाल सिंह का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति की लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप बड़े बेटे पर लगाया गया था। इसके बाद पुलिस ने बड़े बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन लड़की के परिजन रंजिश मानते चले आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- वीडियो: जिन डंडों से चीनी सैनिकों ने गलवां घाटी पर बोला था हमला, उसी तरह के डंडे लेकर आए थे सत्संगी
इसी रंजिश के चलते मुकेश की पीटकर हत्या की गई है। बताया कि मुकेश कक्षा 10 का छात्र था और दोपहर में विद्यालय से लौटकर आया। इसके बाद पशुओं को बांधने के लिए बाग में गया था। तभी उसको पकड़कर पीटा गया और गला दबाकर हत्या करने के बाद अंगौछे का फंदा बनाकर शव पेड़ पर लटका दिया।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में बवाल: पुलिस पर भारी पड़े संत्सगी, लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल, बैकफुट पर पुलिस
बताया कि जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो तलाश की। इसके बाद बाग में लटका हुआ शव मिला। सीओ सदर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हत्या का आरोप लगाया जा रहा है क्योंकि पहले से रंजिश चल रही है। मृतक का भाई जेल में निरुद्ध है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link