[ad_1]
up police demo, daroga, up police
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को एक युवक ने पुलिस को फोन किया। बताया कि उसके साथ एक लाख रुपये की लूट हो गई है। दिनदहाड़े लूट की खबर सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। वह भागती हुई मौके पर पहुंची। मौक पर पहुंचकर फोन करने वाले युवक को ढूंढा और जानकारी ली तो जो पता चला उसके बाद पुलिस माथे पर हाथ रखकर वहीं बैठ गई।
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित फ्लाई ओवर के पास का है। थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे निधौली कलां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विनय कुमार की पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी। इस पर विनय ने एक लाख रुपये की लूट होने की झूठी सूचना पुलिस को दे दी।
पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर पीटा
पुलिस पहुंची तो पूछताछ में सामने आया कि युवक का पत्नी खुशबू पुत्री सुनील कुमार निवासी मिरहची से तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है। बृहस्पतिवार को महिला अपने भाई व अन्य परिजन के साथ कहीं से लौट रही थी। तभी उनको विनय मिल गया। उसे रोककर पिटाई कर दी गई।
लूट की गलत सूचना दी गई
पुलिस को जल्दी मौके पर बुलाने के लिए विनय ने झूठी सूचना दी। बाद में युवक को हिदायत देकर घर जाने दिया। इससे पहले लूट की सूचना मिलने पर पूरे जिला की पुलिस को अलर्ट करना पड़ा। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि लूट की गलत सूचना दी गई। युवक को ऐसी हरकत भविष्य में न करने की हिदायत दी गई है।
[ad_2]
Source link